-
Advertisement
धवाला की “ज्वाला”
ज्वालामुखी/शिमला। जवालामुखी के विधायक रमेश धवाला की संगठन महामंत्री पवन राणा के खिलाफ बयानबाजी को लेकर बीजेपी में घमासान मच गया है। एक तरफ जहां जवालामुखी के लगड़ू क्षेत्र में पवन राणा के समर्थनों ने रमेश धवाला का पुतला जलाया, वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बयानबाजी पर कार्रवाई की बात कही है। कांगड़ा जिला के बीजेपी के तीन विधायकों ने धवाला के बयान से किनारा कर लिया है। इसे उनका निजी बयान करार दिया है।
आपको सुनाते हैं… कांगड़ा के मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक के बाद रमेश धवाला ने क्या कहा था
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश धवाला द्वारा पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री के खिलाफ मीडिया में की गई बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण मानती है और इसकी कड़ी निंदा करती है।
धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने संगठन के बारे जो बात कही है वो उनकी यह निजी राय है। इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है और पार्टी की ओर से उन पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि रमेश धवाला के बयान पर वह टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। जो उन्होंने कहा कि वह उनका निजी मामला है।
इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने कहा कि बैठक में संगठन मंत्री पवन राणा का नाम तक नहीं लिया गया है। हिमाचल में संगठन नंबर वन पर है, इसका श्रेय पवन राणा को जाता है।