-
Advertisement
पेंशनर्स ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह का किया घेराव, अब कांग्रेस विधायकों की बारी
Pensioners Gharao Anirudh Singh: हिमाचल के पेंशनरों व कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष है। इसकी शुरूआत आज पेंशनर्स ने कर दी है। सबसे पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Panchayati Raj Minister Anirudh Singh) का घेराव हुआ और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। पेंशनर्स ने सरकार को दिवाली तक का समय दिया है, अगर मांगों पर गौर नहीं होता तो कांग्रेस विधायकों का घेराव होगा। पेंशनर्स सचिवालय के घेराव का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।
इतिहास में 10 तारीख को पहली बार पेंशन दी गई
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा (Pensioners Association President Atmaram Sharma) ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कर्मचारियों का वेतन (Salary of Employees) और पेंशनर्स की पेंशन में देरी हुई है। कर्मचारियों का वेतन तो इस माह दे दिया गया लेकिन पेंशनर्स (Pensioners)आज भी अपनी पेंशन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब बोल रही है कि 9 तारीख को पेंशन मिलेगी। पेंशनर्स की बहुत देनदारियां बाकी है, जो पूर्व की सरकार के समय से चली आ रही है। 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक संशोधित पेंशन के एरियर, लीव इंकैशमैंट, ग्रेच्युटी व कम्युटेशन नहीं दी गई है। पेंशनरों को 10 तारीख को इतिहास में पहली बार पेंशन दी गई है।
अभी तक JCC की बैठक नहीं हुई
आत्माराम शर्मा ने कहा कि वह उम्र के इस पड़ाव में हैं जहां आज सेवानिवृत्त (Retired) के उपरांत भी उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं । अपने इलाज के लिए उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब सीएम सुक्खू 2015 में कांग्रेस अध्यक्ष थे तब JCC की बैठक के लिए पेंशनर्स की पैरवी करते थे, आज CM बनने के बाद अभी तक JCC की बैठक नहीं हुई है। आत्माराम शर्मा ने कहा कि सरकार जल्द JCC का गठन कर बैठक करवाये और जो उनकी देनदारियां है, उनकी जल्द अदायगी करें। उन्होंने कहा कि एक ओर सीएम कहते हैं कि प्रदेश में आर्थिक तंगी नहीं है वहीं दूसरी ओर पेंशनर्स की पेंशन समय पर अदा नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स में बहुत रोष है और आज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को पेंशनर्स ने ज्ञापन सौंपा है। मंत्री अनिरुद्ध ने आश्वासन दिया है कि सीएम के वापिस आते ही इस गम्भीर विषय पर उनसे बात करेंगे। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि आज से आज से मंत्रियों और विधायकों को ज्ञापन देने की शुरुआत कर दी है।आने वाले समय में मांगे पूरी नहीं होती तो सभी कांग्रेस विधायकों का घेराव किया जाएगा।