-
Advertisement
हिमाचल में क्रिसमस-New Year मनाने आने वाले लोग सीएम जयराम की ये बात जरूर पढ़ें
शिमला / चंडीगढ़। क्रिसमस और नया साल (Christmas and New Year) मनाने के लिए बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। यह बात शुक्रवार को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी (BJP) के प्रचार के लिए सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक कोरोना नियमों के तहत हिमाचल आ सकते हैं और प्रदेश की किसी भी सीमा से एंट्री कर सकते हैं। लोग हिमाचल की वादियों में बेरोक-टोक घूम सकते हैं। सीएम जयराम ने कहा कि अभी तक हिमाचल में ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई भी मामला नहीं पाया गया है। इसके साथ ही हिमाचल सरकार के पास कोरोना (Corona) से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध हैं। ऐसे में पर्यटक क्रिसमस और नये साल पर बेखौफ होकर हिमाचल की वादियों की सैर कर सकते हैं और यहां की बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। न्यू इयर सेलिब्रेशन और क्रिसमस के लिए पर्यटक शिमला से लेकर कुफरी, मनाली और कुल्लू के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर जाते हैं।
यह भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आ पहुंचे हैं हिमाचल, कुछ करने जा रहे हैं ऐसा-पढ़ें
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर जिला ऊना में मां चितंपूर्णी के दर्शन के बाद चंडीगढ़ में नगर निगम प्रचार के लिए पहुंचे हैं। यहां वह बीजेपी उम्मीदवारों (BJP Candidate) के लिए हिमाचली वोट बैंक को अपनी ओर खीचेंगे। जयराम ठाकुर बीजेपी के स्टार कैंपेनर भी हैं, इसलिए वह शहर में हिमाचल प्रदेश के लोगों को बीजेपी के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे। इस दौरान जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन (Himachal Pradesh BJP co-incharge Sanjay Tandon) भी मौजूद रहे। सीएम जयराम मनीमाजरा हाउसिंग कांप्लेक्स मनीमाजरा मार्केट, अमन कालोनी सेंट्रल पार्क धनास, मेहंता ग्राउंड मेन मार्केट सेक्टर-56, एलआइजी फ्लैट्स सेक्टर-52, बालीवाल ग्राउंड सेक्टर-41 और सेक्टर-29 में शाम सात बजे तक जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी की नीतियों का प्रचार कर हिमाचल के वोट बैंक को रिझाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page