-
Advertisement
एक तो गर्मी से हाय तौबा, अब इस बीमारी ने परेशान किए हिमाचल के लोग
Diarrhea Cases In Hamirpur : हमीरपुर। हिमाचल में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है तो वहीं अब प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur)जिला के लोग डायरिया (Diarrhea) से परेशान हैं। जिला की ग्राम पंचायत लंबलू और ग्राम पंचायत चमनेड़ के पांच गांवों में डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। तीन दिन में ही जिला में डायरिया के 120 मरीज सामने आ चुके हैं। मामले सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग (Haelth Department) की टीम एक्शन में आ गई है।
फील्ड में उतरे अधिकारी
बता दें जिला से शुक्रवार से ही डायरिया के मामले सामने आने का यह सिलसिला शुरू हुआ है जो रविवार तक जारी है तीन दिन में ही अब तक करीब 120 मरीज डायरिया के सामने आ चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम प्रभावित पंचायतों के गांवों में स्क्रीनिंग करती नजर आ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) डॉ. आरके अग्रिहोत्री व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीश शर्मा फील्ड में हैं। लोगों को जरूरी दवाइयां एवं बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: HImachal Weather : दो दिन तक आंधी-तूफान का अलर्ट, चार जून से शुष्क लू से मिलेगी राहत
घर-घर जाकर लोगों को बता रहे बचाव के तरीके
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अग्निहोत्री भी लोगों से मिल रहे हैं। रविवार को अधिकारी फील्ड में जाकर लोगों से मिले और उन्हें केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने घर घर जाकर मरीजों को चेक भी किया तथा जरूरत के अनुसार लोगों को दवाई भी बांटी। इस मौके पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह बासी भोजन, पुरानी गली सड़ी सब्जियों, ज्यादा पके हुए फल और बिना उबले हुए पानी का उपयोग न करें।
नियंत्रण में है स्थिति
डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है और लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रहे हैं। डायरिया का प्रभाव दो पंचायत के पांच गांवों में है। वहीं, सोमवार को यहां से स्वास्थ्य विभाग पानी के सैंपल लेगा।