-
Advertisement
छात्रा पर हमले के विरोध में भड़के लोग पहुंचे थाने, किया जोरदार धरना-प्रदर्शन
Palampur attack : पालमपुर। जिला कांगड़ा के अंतर्गत पालमपुर में एक कॉलेज छात्रा पर जानलेवा हमला (Deadly attack on college student) करने वाले के युवक के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। इस घटना के विरोध में आज युवती के गांव व आसपास के लोगों ने पालमपुर पुलिस स्टेशन (Palampur Police Station) के आगे धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने थाना प्रभारी पालमपुर को एक ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की गई और घटना के समय के वीडियो में आरोपी के साथ दिखाई दे रहे अन्य युवक को भी तुरंत हिरासत में लेने की मांग की गई। उधर पीजीआई(PGI) में उपचाराधीन युवती की हालत में सुधार है, उसका आज ऑपरेशन हुआ है।
कोई भी स्थानीय नेता हाल-चाल पूछने नहीं आया
लोगों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था(Law and order) को लेकर थाने के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया लोगों ने इस दौरान राजनेताओं को भी कड़ी फटकार लगाई उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद कोई भी स्थानीय नेता हाल-चाल पूछने व न्याय दिलाने का आश्वासन तक देने भी नहीं आया प्रदर्शनकारी गांव वासियों ने प्रशासन को चेताया हैं कि अगर एक सप्ताह के भीतर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो वह मजबूरन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम (protest and chakka jam)जैसे कदम उठाने पर विवश होंगे
। शनिवार को नगरोटा के तहत मस्सल के युवक ने युवती पर धारदार हथियार से तकरीबन 12 बार किए, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। युवती पीजीआई में उपचाराधीन है।