-
Advertisement
Big Breaking: दिल्ली से लौटा चालक निकला Corona Positive ,ज्वालामुखी से रखता है ताल्लुक
कांगड़ा। अनलॉक के पहले चरण में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले कम नहीं हो रहे हैं। शनिवार को पहला मामला जिला कांगड़ा ( Distt Kangra)से सामने आया है। यहां पर 48 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) पाई गई है। ज्वालामुखी का यह शख्स पेशे से चालक(Driver) है और यह 30 मई को दिल्ली से वापस आया है। व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रखा गया था। इस के सैंपल ( Sample) जांच को भेजे गए थे जहां पर इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 102 तक पहुंच गई है। इनमें 51 केस एक्टिव है और 50 लोग ठीक हो गए हैं और एक की मौत हुई है।
हिमाचल में अब कोरोना के कुल 394 मामले हो गए हैं और 200 एक्टिव है। इससे पहले शुक्रवार को 10 नए मामले सामने आए थे। प्रदेश में सबसे अधिक 120 मामले हमीरपुर जिले में हैं। इसके बाद 102 मामले कांगड़ा जिले में ,ऊना में 41, सोलन में 31, चंबा में 29, बिलासपुर में 29, मंडी में 20, शिमला में 12, सिरमौर में 11, कुल्लू में 4 और किन्नौर में दो मामले हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हुई, इसमें दो मौतें मंडी, एक हमीरपुर, एक शिमला और एक कांगड़ा में हो चुकी है। अब ये संदिग्ध मौत का मामला रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।