-
Advertisement
अतीक अहमद की हत्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका-सुंदर भाटी का नाम आया सामने
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की पुलिस हिरासत में हत्या (Murder) का मामला जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है,वहीं दूसरी तरफ हत्या में सुंदर भाटी नाम का कनेक्शन भी जुड़ गया है। खैर एडवोकेट विशाल तिवारी ने याचिका दायर (Petition in Supreme Court) कर पुलिस हिरासत में अतीक और उसके भाई की हत्या की जांच की मांग की गई है। याचिकाकर्ता की तरफ से उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से हुई मुठभेड़ों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग भी की गई है। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात पुलिस की मौजूदगी में प्रयागराज के एक अस्पताल ले जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एडवोकेट विशाल तिवारी (Advocate Vishal Tiwari) ने याचिका में 2017 के बाद से हुई 183 एनकाउंटर की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति का गठन करने की मांग की है।
सुंदर भाटी के इशारे पर हत्यारों तक जिगाना पिस्टल पहुंचाई गई
अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या में सुंदर भाटी का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि सुंदर भाटी के इशारे पर अतीक.अशरफ के हत्यारों तक जिगाना पिस्टल (Zigana pistol) पहुंचाई गई थी। पाकिस्तान के रास्ते भारत आने वाली जिगाना पिस्टल का प्रयोग अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में किया गया। तीन हत्यारों में शामिल रोहित उर्फ सनी हमीरपुर का रहने वाला है। उस पर कुरैरा थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं। वह सुंदर भाटी के साथ वर्ष 2019 में हमीरपुर जेल में बंद रहा था। उसी दौरान से वह सुंदर भाटी के संपर्क में था।
सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुंदर भाटी (Sundar Bhati) के इशारे पर अतीक अहमद के हत्यारों तक जिगाना पिस्टल पहुंची। जिगाना एक आधुनिक हथियार है जिसका प्रयोग विदेश की आर्मी में किया जाता है। जिगाना पिस्टल का प्रयोग पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी किया गया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुंदर भाटी की अतीक से क्या दुश्मनी चल रही थी। सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसको हाल ही में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने हरेंद्र प्रधान हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद से वह जेल में है। वर्तमान में सुंदर भाटी सोनभद्र की जिला जेल में बंद है।