- Advertisement -
आम जनता को महंगाई की डोज लगातार मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले छह दिनों में पांचवी बार आज फिर से पेट्रोल व डीजल की दामों में वृद्दि हुई है। शिमला में आज पेट्रोल 49 पैसे बढ़कर 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 50 पैसे बढ़कर 83.75 पैसे लीटर हो गई है। वहीं अभी तक शिमला में पेट्रोल का दामों में 3.63 रुपये और डीजल के दामों में 3.40 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।
बता दें कि हर राज्य में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत अलग-अलग होती है क्योंकि स्थानीय करों की दरें राज्यों में बदलती रहती हैं जिसके आधार पर क़ीमतों में अंतर होता है। माना जा रहा है कि जब तक रूस- यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं होता, तब तक यह वृ्द्धि ऐसे ही जारी रहेगी। ऐसे में लोगों को और महंगाई के लिए तैयार रहना पड़ सकता है।
- Advertisement -