-
Advertisement
पांच दिन बाद फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में नई कीमतें
नई दिल्ली। महंगाई जहां आसमान छू रही है वहीं जरा सी राहत भी आम आदमी को कहीं ना कही खुशी देती है। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) की ओर से मंगलवार को पांचवें दिन फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-diesel prices) में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। आज पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.56 रुपए जबकि डीजल का दाम 80.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपए व डीजल की कीमत 87.96 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.77 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.75 रुपए जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपए और डीजल की कीमत 85.88 रुपए प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें: 31 मार्च को चेक क्लीयरेंस के लिए क्या रहेगी व्यवस्था, जानिए डिटेल
बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव (Change) होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group