-
Advertisement
पीएम मोदी धर्मशाला से वापस लौटे, कांगड़ा एयरपोर्ट से भरी उड़ान
धर्मशाला। पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) अखिल भारतीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेने के बाद वापस लौट गए हैं। वे कुछ देर पहले अभी गगल एयरपोर्ट से रवाना हुए। पीएम मोदी को धर्मशाला के साई ग्राउंड से उड़ान भरनी थी, बारिश के चलते उन्हें कांगड़ा एयरपोर्ट( Kangra airport) आना पड़ा। शुक्रवार दोपहर धर्मशाला में काफी बारिश हुई। बारिश के कारण साई ग्राउंड से पीएम मोदी के हेलीकॉप्चर का उड़ान भर पाना संभव नहीं था।
यह भी पढ़ें:मुख्य सचिवों का सम्मेलन जारी-पीएम मोदी कर रहे हैं अध्यक्षता
हालांकि पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में भी उड़ान भरने व लैंडिंग की व्यवस्था की गई थी लेकिन बारिश के कारण ग्राउंड में भी पानी भर गया था। लिहाजा पीएम को गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा से उड़ान भरनी पड़ी ।लोगों को पीएम मोदी के एयरपोर्ट आने की भनक लगी तो भारी संख्या में लोग गगल चौक में जमा हो गए और लाइन में खड़े होकर पीएम का इंतजार करने लगे। जैसे ही पीएम मोदी का काफिला गगल बाजार में पहुंचा तो लोगों ने जोर जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू किए। उधर, पीएम मोदी ने भी लोगों को नाराज नहीं किया और गाड़ी को कुछ समय के लिए बाजार में रोका और बाहर निकलकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। कुछ देर गगल चौक पर रुकने के बाद पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ ।
इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पीएम के रवाना होने से पहले ही कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही भी रोक दी थी। आज सुबह ही पीएम मोदी अखिल भारतीय मुख्य सचिव सम्मेलन के पहुंच गए थे और दोपहर तक मंथन होता रहा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…