- Advertisement -
धर्मशाला के पुलिस मैदान में पिछले 9 वर्षों के बाद समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में 2 से 9 जून तक चलने वाले इस समर फेस्टीवल के आयोजन को लेकर एक बैठक धर्मशाला में हुई। समर फेस्टीवल के दौरान दो जून की शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पार्शव गायक, हास्य कलाकार, पंजाबी गायक, कव्वाली/सूफी गायक कलाकार हिस्सा लेंगे।
समर फेस्टिवल को लेकर धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल ने बताया कि समर फेस्टिवल को लेकर पुलिस मैदान में झूले, खाने-पीने के स्टाल, विभिन्न प्रदर्शनियाँ व अन्य कई प्रकार के कुल 224 स्टाल लगाए जाएंगे। यह स्टाल 12 से 10 हजार रुपए के बीच उपलब्ध रहेंगे। कांगड़ा के डीसी ने इस बार धर्मशाला में इंडियन आयडल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा । इंडियन आइडल के लिए 29 और 30 मई को ऑडिशन लिए जाएंगे।डीसी निपुण जिंदल के अनुसार इसका फाइनल मुकाबला 4 जून को पुलिस मैदान धर्मशाला में होगा उन्होंने कहा कि समर फेस्टिवल से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा तथा इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया । समर फेस्टिवल उद्घाटन को लेकर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को निमंत्रण भेजा गया है।
- Advertisement -