-
Advertisement
चंबा से पहले ऊना आएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जाने पूरा कार्यक्रम
शिमला। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में 13 अक्टूबर को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे में कुछ बदलाव किया गया है। पीएम मोदी अब सीधे चंबा नहीं बल्कि उससे पहले ऊना (Una) जिला में आएंगे। ऊना में पीएम मोदी (PM Modi) पहले वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद ऊना रेलवे स्टेशन पर ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ऊना जिला से ही बल्क ड्रग्स फार्मा पार्क (Bulk Drugs Pharma Park)की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले यह आधारशिला चंबा जिला से रखी जानी थी। उसके बाद वह पीएम मोदी चंबा के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे ऊना जिला में पहुंचेंगे। ऊना में रेलवे का कार्यक्रम होगा। इसमें शिरकत करने के बाद ही पीएम मोदी चंबा जाएंगे। चंबा जिला में ऐतिहासिक चौगान में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी की रैली के लिए चंबा गए गगरेट के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से गई जान
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के करीब हेलीकाप्टर से चंबा के सुल्तानपुर हेलीपैड पर उतरेंगे। पीएम मोदी चंबा के ऐतिहासिक चौगान से ही जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा में 75 हजार लोगों को जुटाने का दावा किया जा रहा है। डेढ के बजे के करीब पीएम मोदी वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान से जनता को संबोधित करने वाले नरेंद्र मोदी पहले पीएम होंगे। इस दौरान वह चंबा में विभिन्न परियोजनाओं की सौगात के बाद चुनावी जोश भी भरेंगे। चंबा में भारी जनसमूह को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास करेंगे। चंबा में अभी पांच विधानसभा सीटों में से चार पर बीजेपी का कब्जा है। एकमात्र डलहौजी सीट पर ही कांग्रेस विधायक हैं।?
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group