-
Advertisement

Live : सीएम जयराम ठाकुर का बर्थडे यूं हो रहा सेलिब्रेट, पीएम मोदी ने दी बधाई
शिमला। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का आज जन्मदिन है। सीएम के शिमला स्थित सरकारी आवास पर सुबह से ही उन्हें जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। केक काट कर सीएम जयराम ने अपना जन्मदिन मनाया। प्रदेश के कई इलाकों से लोग सीएम को जन्मदिन की बधाई देने पहुंच रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई केंद्रीय नेताओं ने सीएम जयराम को ट्वीट के माध्यम से जन्मदिन का बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है- जयराम ठाकुर ने गत चार वर्षों में आमजन के कल्याण एवं हिमाचल के समग्र विकास हेतु सराहनीय कार्य किए। साथ ही उनके स्वस्थ जीवन एवं लंबी आयु के लिए कामना भी की।
यह भी पढ़ें-पीएम की सुरक्षा में चूक पर सीएम जयराम ठाकुर बोले, नुकसान पहुंचाने की थी मंशा
Birthday greetings to Himachal Pradesh CM Shri Jairam Thakur Ji. Over the last four years he has worked hard for the all-round development of Himachal Pradesh, with a special focus on empowering the poor. May he be blessed with a long and healthy life. @jairamthakurbjp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2022
बीजेपी वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने जयराम ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश उन्नति पथ पर तीव्रता से बढ़ रहा है। भगवान अच्छा स्वास्थ्य व दीर्घायु प्रदान करें।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आपके कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश उन्नति पथ पर तीव्रता से बढ़ रहा है।
भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे | pic.twitter.com/t4kSnpUWek— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) January 6, 2022
सीएम जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले के सराज हलके के तांदी गांव में पिता जेठूराम ठाकुर और मां ब्रिकमू देवी के घर हुआ था। जयराम ठाकुर के दो भाई और बहनें हैं। उनकी पत्नी साधना पेशे से डाक्टर हैं। जयराम ठाकुर को 28 साल की उम्र में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे लेकिन साल 1993 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान महज 800 वोटों के अंतर से सराज विधानसभा से चुनाव हार गए। वर्ष 1998 में बीजेपी ने फिर से जय राम ठाकुर को चुनावी रण में उतारा। इस बार जय राम ठाकुर ने जीत हासिल की और उसके बाद कभी विधानसभा चुनावों में हार का मुंह नहीं देखा।