- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित भी किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस (NSS) के स्वयंसेवी भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन (Speech) के दौरान कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ( Indian Scientists) ने भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाकर अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है। अब हमें अपना कर्तव्य निभाना है। झूठ और अफवाह फैलाने वाले हर तंत्र को हमें सही जानकारी से शिकस्त देनी है।
PM Shri @narendramodi interacts with cadets and artists who will be performing at the Republic Day https://t.co/ki75Jwzo5G
— BJP (@BJP4India) January 24, 2021
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि मिजोरम की 4 साल की बालिका ने वंदेमातरम गाया, तो सुनने वाला गर्व से भर गया। केरल की बच्ची कठिन परिश्रम से हिमाचली गीत गाती है, तो राष्ट्र की ताकत महसूस होती है। तेलुगु बोलने वाली बिटिया अपने स्कूल प्रोजेक्ट में हरियाणवी खान-पान की बात कहती है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना देश के हर कोने में मजबूत और प्रकट हो रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में चल रहे कोरोना वैक्सीन अभियान में भी देश की मदद करने के लिए आगे आना है। उन्होंने कैडेस्ट्स और एनएसएस वॉलंटियर का आह्वान करते हुए कहा कि हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक कोरोना की सही जानकारी पहुंचानी है। पीएम आत्मनिर्भर भारत के नारे पर कहा कि सिर्फ कहने भर से भारत आत्मनिर्भर नहीं बनेगा बल्कि इसके लिए युवाओं को अपना योगदान देना होगा।
- Advertisement -