-
Advertisement
#PNB में 12वीं पास को नौकरी का मौका, चपरासी के 152 पदों पर निकली भर्ती
नई दिल्ली। 12वीं पास बेरोजगारों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। पीएनबी ने देशभर की शाखाओं के लिए चपरासी के 152 पदों पर भर्ती शुरू की है। इस संबंध में बैंक ने भर्ती विज्ञापन के माध्यम से आवेदन (Application) आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हों या समकक्ष योग्यता रखते हों और अंग्रेजी में पढ़ने व लिखने में सक्षम हों। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट की भी प्रावधान है।
यह भी पढ़ें: गैस Subsidy अगर आपके अकाउंट में नहीं पहुंच रही तो करना होगा ये काम
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने क्षेत्र के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करवा सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में चपरासी (Peon) के पद के लिए कुल 152 रिक्तियां को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर अधिसूचना जारी की गई हैं। यह देशव्यापी भर्ती है जिसके तहत बैंक के देशभर के विभिन्न सर्किल में काम करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर बनीं मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
ये है रिक्तियों का विवरण –
चपरासी के पदों की भर्ती के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कुल 152 रिक्त पदों को अधिसूचित किया गया है। सर्किल-वार रिक्ति विवरण नीचे दिया गया है।
हिसार सर्किल : 19
रोहतक सर्किल : 22
चेन्नई साउथ सर्किल : 20
बालासोर सर्किल : 19
बैंगलोर वेस्ट सर्किल : 18
बैंगलोर ईस्ट सर्किल : 25
सूरत सर्किल : 10
हरियाणा सर्किल : 19
महत्वपूर्ण तिथियां –
चेन्नई सर्किल के लिए अंतिम तिथि : 22 फरवरी, 2021
हिसार सर्किल की अंतिम तिथि : 26 फरवरी, 2021
बैंगलोर वेस्ट सर्किल के लिए अंतिम तिथि : 27 फरवरी, 2021
सूरत सर्किल के लिए अंतिम तिथि : 01 मार्च, 2021
बैंगलोर ईस्ट सर्किल के लिए अंतिम तिथि : 01 मार्च, 2021
बालासोर सर्किल के लिए अंतिम तिथि : 01 मार्च, 2021
रोहतक सर्किल के लिए अंतिम तिथि : 03 मार्च, 2021
हरियाणा सर्किल के लिए अंतिम तिथि : 04 मार्च, 2021
पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें –
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…