-
Advertisement
हिमाचल: बैग लेकर आ रही महिला पुलिस को देख घबराई, तलाशी लेने पर मिला चरस का जखीरा
चंबा। हिमाचल में नशे के कारोबार में महिलाएं भी आने लगी हैं। चंबा (Chamba) जिला में 962 ग्राम चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस महिला को पुलिस ने कोटी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान 962 ग्राम चरस (Charas) के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चंबा पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने शुक्रवार को चंबा-संघणी मार्ग पर कोटी पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर एक महिला पिट्ठू बैग लेकर पैदल आ रही थी। वह नाके पर पुलिस टीम को देखकर घबरा गई। इस पर पुलिस को महिला पर शक हो गया और उसे तलाशी के लिए रोक लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पुलिस ने नौहराधार में कार में सवार युवकों से पकड़ी चरस की खेप
पूछताछ में महिला ने अपना नाम व पता ठाकरी (52) पत्नी केसरू निवासी बनौला चुराह बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 962 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला चरस की खेप कहां से लाई थी और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group