-
Advertisement
हिमाचल: दुकान की आड़ लेकर कर रहा था चरस की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा
नाहन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार करती है। इस कड़ी में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) को एक और सफलता मिली है। सिरमौर के संगड़ाह में पुलिस ने एक दुकानदार (Shopkeeper) के कब्जे से भी चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोविड अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान से की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मिली जानाकारी के अनुसार, मामला जिले के संगड़ाह मुख्य बाजार से जुड़ा है। यहां पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकानदार से चरस बरामद की है। सोमवार रात दीनानाथ अरोड़ा नामक किराने की दुकान चलाने वाले शख्स के गल्ले से 127 ग्राम चरस बरामद हुआ है। बता दें कि पुलिस की दो दिनों के भीतर यह दूसरी कामयाबी हाथ लगी है।
पिंजोर में भी हेरोइन बरामद
रविवार रात को भी हरिपुरधार में पिजोंर के एक शख्स से 15.30 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा इससे पहले हाल ही में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। पुलिस अवैध धंधों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उधर, पूछे जाने पर डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कहा कि आरोपी दीनानाथ को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है।