-
Advertisement
Himachal : टैक्टर- ट्राली में जा रहे थे चोरी का सामान बेचने, पुलिस ने दो धरे
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में चोरी का सामान (Stolen Goods) लेकर जा रहे दो लोगों को पुलिस (Police) ने धर दबोचा है। मामला ऊना (Una) जिला के अंब (Amb) के नंदपुर में पेश आया। चोरी का सामान टैक्टर-ट्राली में ले जा रहे थे कि अंब पुलिस ने गश्त के दौरान इन्हें पकड़ लिया। आरोपित राजपूंता बढेड़ा के रहने वाले हैं। जिन्हें पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर पुलिस हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: Una: 9 लाख लूट मामले में चंडीगढ़ से महिला सहित तीन अरेस्ट, हथियारों सहित ये सब मिला
जानकारी ने अनुसार गुरुवार शाम को चुरूडू की तरफ गश्त पर निकली अंब पुलिस की एक टीम को सूचना मिली थी कि नंदपुर की तरफ दो लोग ट्रैक्टर-ट्राली में चोरी किए हुए सामान को बेचने के इरादे से निकले हुए हैं। उनपर तुरंत रेड करके पकड़ा जाए, तो चोरी का सामान उनसे बरामद किया जा सकता है। सूचना पुख्ता होने पर जब पुलिस टीम ने उनका पीछा करके नंदपुर में जब तलाशी ली तो उन्हें ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्राली (Tractor Trolley) में एक तिरपाल के नीचे छिपाकर रखे हुए चोरी के डीजल ईंजन, पखी व ट्रैक्टर का हल बरामद हुआ। इस बारे में जब पुलिस टीम ने आरोपितों से पूछताछ की तो कोई भी संतोष जनक जबाव नही दे सके। इस सूरत में पुलिस ने दोनों आरोपितों के चोरी के सामान को ले जाने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group