-
Advertisement
हिमाचलः जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित 4 धरे
सुंदरनगर। सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है। साथ ही इस मामले में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पूर्व पंचायत प्रधान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शराब की खेप भी पुलिस ने बरामद की है, जिसमें चंडीगढ़ ब्रांड सहित नकली शराब शामिल है।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत, 4 लोगों का चल रहा उपचार
पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए सलापड़ पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश चंद वर्तमान पंचायत प्रधान के ससुर अच्छर सिंह पुत्र बहादुर सिंह ,मलोह पंचायत के छज्वार गांव के निवासी सोहन लाल उर्फ रवि और प्रदीप कुमार उर्फ दीप निवासी सरोह , सलापड़ को पुलिस के गिरफ्तार किया है। सोहन लाल के पास से पुलिस ने संतरा ब्रांड की नकली शराब की 12 बोतलें मिली हैं। चारों लोग करीब एक साल से देसी व अंग्रेजी शराब अवैध रूप से दुकानों व घरों में सप्लाई करते थे। लेकिन राजनीतिक पहुंच के चलते इन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई और संदिग्धों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। इन सभी को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस अदालत में पेश करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page