-
Advertisement
हिमाचल में फर्जी महिला डॉक्टर का भंडाफोड़, स्वास्थ्य मंत्री सैजल के गृहक्षेत्र का मामला
सोलन। कोरोना के इस दौर में अस्पतालों व डॉक्टरों की अहमियत हम सभी जानते हैं। इस महामारी के बीच कई फर्जी डॉक्टरों का भंडाफोड़ हुआ है। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र धर्मपुर में एक फर्जी महिला डॉक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ी है। फिलहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है और पुलिस से उसने कागजात दिखाने की मोहलत मांगी है।
यह भी पढ़ें: पांवटा में 9.69 स्मैक के साथ धरी महिला, नशा सप्लाई का करती है काम
हुआ यूं कि धर्मपुर क्षेत्र में महिला डॉक्टर व उसका सहयोगी स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज कर रहे थे। इस दौरान मरीजों से वह दवाइयां लिखने के बाद अपने खाते में पैसे डालने की बात कर रही थी। इतना ही नहीं दवाइयों की एवज में मोटी रकम ऐंठी जा रही थी। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। सूचना मिलने के बाद
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला चिकित्सक अपने कागजात दिखाने को कहा लेकिन वह दिखा नहीं पाई। इस पर उसने कागजात दिखाने की मोहलत मांगी। पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ धर्मपुर राकेश के अनुसार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।