- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला( Shimla) के उपनगर ढली थाना के तहत जुन्गा इलाके में सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल ( Police constable) की जान चली गई। पुलिस कांस्टेबल अविनाश चौधरी राज्यपाल की पायलट गाड़ी का चालक था। इस हादसे में दो लोग घायल( Injured) भी हुए हैं। जिन्हें आईजीएमसी( IGMC) में उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जुन्गा में अश्वनी खड्ड के पास एक कार ( एचपी-39 डी.3592) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। शिमला( Shimla) के निकट हसन वैली में ट्राला गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध था, जिसके चलते ये तीनों कार में वाया कुफरी कुसुंपटी के लिए रवाना हुए, लेकिन अश्वनी पुल के समीप बजरी के ऊपर इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में अविनाश चौधरी( 28) पुत्र मेहर चंद जिला कांगड़ा के शाहपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे सचिन और शुभम घायल हो गए हैं। इस दोनों में से एक हालत गंभीर है। एएसपी परवीर ठाकुर ने बताया कि 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। कार सवार एक व्यक्ति घटनास्थल पर मृत मिला, वहीं दो अन्य घायल है। पुलिस कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Advertisement -