-
Advertisement
हिमाचल में यहां पुलिस वालों को धौंस देकर निकल रही हैं गाड़ियां, जानिए क्यों
बिलासपुर। जिला प्रशासन ने कीरतपुर नेरचौक (Kiratpur Nerchowk) फोरलेन पर सफर न करने का आदेश देने के बाद भी पर्यटक उसे मान नहीं रहे हैं। उल्टे वे स्वारघाट पुलिस (Swarghat Police) को धौंस देकर अपनी गाड़ी लेकर निकल रहे हैं, जिससे परियोजना का काम प्रभावित हो रहा है।
आलम यह है कि पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुक रहे पर्यटकों (Tourists) की गाड़ियों के कारण कैंचीमोड़ में जाम लगना शुरू हो गया है। पुलिस का कहना है कि कभी धौंस जमाकर तो जान-पहचान बताकर मनमाने तरीके से कार चालक फोरलेन पर निकल जाते हैं। अब पुलिस ने कैंचीमोड़ में बैरिकेड्स हटाकर जबरन टनल नंबर 1 में प्रवेश कर रहे 17 ट्रक चालकों के खिलाफ थाना स्वारघाट में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े:किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दरकी पहाड़ी, वन-वे हुआ ट्रैफिक
ये ट्रक चालक भी कैंचीमोड़ टनल से जाने को लेकर अड़े हुए थे, जिस पर बाद में इन ट्रक चालकों द्वारा बैरिकेड्स हटा देने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा था। जिला प्रशासन ने फोरलेन में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए सड़क मार्ग को बंद रखने के आदेश दिए हैं। लेकिन दो दिन के ट्रायल के बाद अब वाहनों को फोरलेन पर जाने से रोकना, पुलिस के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है।