-
Advertisement
दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने दाखिल की Chargesheet: पार्षद ताहिर हुसैन को बताया Mastermind
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट आने से पहले हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को पुलिस ने चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर दी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर दाखिल करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir hussain) को इस पूरी हिंसा का मास्टरमाइंड करार दिया है। चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन समेत कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई इस एक हजार पन्नों की चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Corona in India – हर रोज सामने आ रहे 8 हजार से अधिक मामले, 2 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
हिंसा कराने के लिए ताहिर हुसैन ने एक करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए थे
पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि हिंसा के वक्त आरोपी ताहिर हुसैन अपनी छत पर था। ताहिर हुसैन पर हिंसा कराने का आरोप है। पुलिस द्वारा इस चार्जशीट में इस बात का दावा किया गया है कि हिंसा कराने के लिए ताहिर हुसैन ने एक करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए थे। वहीं हिंसा से पहले आरोपी ताहिर हुसैन ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरकिता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल लोगों से बातचीत की थी। ताहिर ने इस पूरे मसले को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से भी बातचीत की थी। चार्जशीट के अनुसार दिल्ली हिंसा की पूरी तैयारी पहले से की गई थी।
यह भी पढ़ें: White House के बाहर प्रदर्शन पर भड़के Trump ने चेताया – हालात जल्द काबू नहीं हुए तो भेजेंगे सेना
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई थी
चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि ताहिर हुसैन ने लोगों से बात की थी और उसी वक्त तय किया गया था कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आएंगे तब दिल्ली में हिंसा कराया जाएगा। हालांकि पुलिस ने इस चार्जशीट में उमर खालिद को आरोपी नहीं बनाया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थीं, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली हिंसा से संबंधित मामलों में 700 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं और एसआईटी ने AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन सहित 2,500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही हिरासत में लिया था।