-
Advertisement
Himachal : शातिरों ने तीन घरों के तोड़े ताले, लाखों के आभूषण नकदी पर हाथ साफ
ऊना/शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामले राजधानी शिमला और ऊना से सामने आए हैं। पुलिस थाना बंगाणा के तहत त्यासर में दो घरों का ताला तोड़कर अज्ञात शातिरों ने लाखों रुपये के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने घर मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कांता देवी निवासी त्यासर ने बताया कि मैं परिवार सहित नए मकान में रहते हैंए जबकि पुराने मकान में केवल घर का सामान ही रखा है। पुराने मकान में हर रोज साफ सफाई करने जाते हैं। जब सुबह पुराने मकान में साफ सफाई करने के लिए गएए तो देखा कि एक कमरे का ताला नहीं था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कांता देवी ने बताया कि लॉकर को चाबी से खोलाए तो पाया कि 140 ग्राम सोने व 30 ग्राम चांदी के आभूषण गायब है। इसके अलावा लाकर से चार हजार रुपये की नगदी भी गायब है। जिसके बाद कांता देवी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं किशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर 9500 रुपये की नगदी चुराई है। जिसकी शिकायत किशन ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टकर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचलः मालिक गया था गांव,पीछे से चोर साफ कर गए गहने व नकदी
राजधानी शिमला भी इससे अछूता नहीं है। यहां पर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला शहर जाखू से सामने आया है। यहां पर चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी उड़ा ली। शिकायत मिलने के बार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से काम पर निकले व्यक्ति का कुछ दूर मिला शव, गले में था रस्सी का फंदा
जानकारी के अनुसार देव भवन लोअर जाखू में रहने वाले भीष्म देव जस्टा ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने गांव कोटखाई गया था। उसकी बेटी भी ड्राइविंग सीखने गई थी। इस दौरान जब घर पर कोई नहीं थी चोर गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। जब बेटी घर वापस आई तो उसने ताला टूटा देखा। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि चोर घर से डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात समेत 18 हजार रुपये नकद ले गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।