-
Advertisement
महिला पुलिस ऑफिसर ने अपने मंगेतर को किया गिरफ्तार, खिलाई जेल की हवा
जब भी कोई देश सेवा में जुट जाता है तो बाकी सभी चीजों से ऊपर उसके कर्तव्य होते हैं। ऐसा ही कुछ असम पुलिस (Assam Police) की एक महिला पुलिस ऑफिसर ने कर दिखाया है। अब इसके लिए उन्हें एक नायक के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। दरअसल, महिला पुलिस ऑफिसर ने धोखाधड़ी के आरोप में अपने मंगेतर को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह कानून पर लगाई रोक, समीक्षा तक नहीं दर्ज होगी कोई FIR
जानकारी के अनुसार, जुनमोनी राभा (Junmoni Rabha) नागांव जिले में सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि जनवरी 2021 में जुनमोनी माजुली में तैनात थी। उस वक्त उनकी मुलाकात राणा पोगाग के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी से हुई और पिछले साल यानी 2021 अक्टूबर में उन्होंने औपचारिक रूप से उससे सगाई कर ली थी। वहीं, इस साल नवंबर में उन्होंने शादी करने की योजना बनाई थी।
जुनमोनी बताती हैं कि उन्हें पता चला कि राणा आयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) का पीआर बनने का नाटक कर रहा है और वे कई लोगों को नौकरी देने का वादा करके उन्हें ठग रहा है। जिसके बाद उन्होंने राणा के घर से ओएनजीसी की 11 फर्जी मोहरें और फर्जी पहचान पत्र समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
जुनमोनी ने कहा कि वे उन तीन लोगों की आभारी हूं जो मेरे पास राणा के बारे में जानकारी लेकर आए कि वे कितना बड़ा धोखेबाज है। बता दें कि साल 2022 की शुरुआत में भी राभा ने बिहपुरिया के विधायक के साथ उनकी टेलीफोन पर हुई बातचीत के सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें विधायक ने कथित तौर पर राभा को असम के एक अन्य पुलिस वाले के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को परेशान नहीं करने के लिए कहा था।