-
Advertisement

हिमाचल में एक व्यक्ति आधा किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार
जोगिंद्रनगर। हिमाचल के मंडी जिला में चरस (Charas) की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। मामले में मंडी जिला के जोगिंद्रनगर पुलिस ने हमीरपुर के जीप चालक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चरस की खेप के साथ दो युवक धरे, गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद पुलिस की टीम नाकाबंदी के दौरान सड़क पर गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरोट से घटासनी की तरफ आ रही एक बोलेरो जीप (Bolero Jeep) को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर जीप से 502 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान राजेश (37) निवासी बजोरा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…