-
Advertisement
अब पैसा भेजना हो जाएगा आसान, पोस्ट ऑफिस ने शुरू की ये बड़ी सुविधा
पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पोस्ट ऑफिस विभाग की तरफ से एक बड़ी सुविधा शुरू की गई है। अब पोस्ट ऑफिस में अकाउंट रखने वाले इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Fund Transfer) कर पाएंगे। दरअसल, पोस्ट ऑफिस की तरफ से NEFT और RTGS की सुविधा शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें- फ्री में मिलेगी सिलाई मशीन, बस करना होगा ये आसान काम
बता दें कि विभाग की तरफ से एनईएफटी की सुविधा 18 मई, 2022 से शुरू कर दी गई है। जबकि, आरटीजीएस की फैसिलिटी 31 मई, 2022 से शुरू की गई है। इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों का पैसा भेजने का काम पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। एनईएफटी और आरटीजीएस पैसा ट्रांसफर करने की तेज प्रक्रिया है। एनईएफटी और आरटीजी के जरिए पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अपने खाते से किसी के भी अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिकली फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। आरटीजीएस में एनईएफटी के मुकाबले पैसा जल्दी पहुंच जाता है। एनईएफटी में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती है और आरटीजीएस में एक बार में कम से कम दो लाख रुपए भेजने होते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये सर्विस 24×7 रहेगी।
जानकारी के अनुसार, 10 हजार रुपए तक की एनईएफटी के लिए ग्राहकों को 2.50 रुपए और जीएसटी भी देना होगा। जबकि, 10 हजार से एक लाख रुपए तक के लिए ये चार्ज बढ़कर जीएसटी के साथ 5 रुपए देना होगा, एक लाख से 2 लाख रुपए तक के लिए जीएसटी के साथ 15 रुपए देना होगा और 2 लाख से ज्यादा की रकम के लिए जीएसटी के साथ 25 रुपए देना होगा।