-
Advertisement

हिमाचल के 66 डिग्री कॉलेजों में अधीक्षक ग्रेड वन के पद सृजित, अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल के डिग्री कॉलेजों (Degree Colleges of Himachal) में वरिष्ठ सहायकों के पद को समाप्त कर अधीक्षक ग्रेड वन के पद (Superintendent Grade One Post) सृजित किए गए हैं। इसको लेकर मंगलवार को प्रधान सचिव शिक्षा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधीक्षक ग्रेड वन के पद प्रदेश के 66 डिग्री कॉलेजों में सृजित किए गए हैं। यह पद उन्हीं कॉलेजों में सृजित किए गए हैं, जिनमें कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय की कक्षाएं चल रही हैं। शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से जारी की गई इस अधिसूचना के बाद 66 डिग्री कॉलेजों में वरिष्ठ सहायकों के 66 पद खत्म हो गए हैं।
प्रदेश के 292 स्कूलों में स्थापित किए सोलर पावर प्लांट
वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूलों (School) में ऑफ ग्रिड सोलर प्लांट (Off Grid Solar Plant) स्थापित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। अब तक प्रदेश के लगभग 292 माध्यमिक विद्यालयों में 721 किलोवाट क्षमता के ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट हिम ऊर्जा की ओर से स्थापित किए जा चुके हैं। जिसमें 32 स्कूलों में एक-एक किलोवाट क्षमता, 91 स्कूलों में दो-दो किलोवाट क्षमता और 169 माध्यमिक स्कूलों में तीन-तीन किलोवाट क्षमता के ऑफ ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किए गए हैं। हिम ऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इन कार्यों पर लगभग 11.23 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह धनराशि राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान की ओर से दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group