-
Advertisement
धर्मशाला से शुरू हुई प्रथम दर्शन बस सेवा, महज 400 रु में करें ज्वालाजी और चिंतपूर्णी के दर्शन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों (Shaktipeeth) में देवियों के दर्शन के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने आज सप्तम नवरात्र के अवसर पर प्रथम दर्शन बस सेवा (Pratham Darshan Bus Service) शुरू की है। एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर (HRTC MD Rohit Chand Thakur) व डीसी कांगड़ा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रथम दर्शन बस सेवा में श्रद्धालुओं को महज 400 रु किराया देना होगा। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कारगार कदम उठाते हुए धर्मशाला से शक्तिपीठों को जोड़ने के लिए बस की शुरूआत की है।
प्रथम दर्शन सेवा बस के रूट भी तय
21 अक्टूबर यानी आज से परिवहन निगम ने पहले दर्शन सेवा धर्मशाला (Dharamshala) से शुरू की है और इसके लिए रूट भी तय कर दिए हैं। यह प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से चिंतपूर्णी और मां ज्वालाजी (Maa Jwalaji) फिर वापिस धर्मशाला के लिए चलाई गई है। आज से शुरू हुई इस प्रथम दर्शन बस सेवा का महज़ 8 लोगों ने लाभ उठाया है, दरअसल ये एचआरटीसी की टेम्पो ट्रैवलर है जिसे कांगड़ा के धर्मशाला से ऊना के चिंतपूर्णी और ऊना के चिंतपूर्णी से फिर ज्वालाजी को जोड़ने के लिए चलाया गया है जिसमें बकायदा श्रद्धालुओं को देवी मां के दर्शन करवाने का भी प्रावधान है।
भविष्य में इसका लाभ जरूर देखने को मिलेगा
उधर, एचआरटीसी के प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि इस प्रथम दर्शन बस सेवा को चलाने का एकमात्र मकसद धार्मिक सर्किट को एक दूसरे के साथ जोड़कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है, हालांकि ये शुरुआत है और शुरुआती दौर में उतना रुझान भले ही देखने को ना मिले मगर भविष्य में इसका लाभ जरूर देखने को मिलेगा क्योंकि अभी इसका जनता में उतना प्रचार प्रसार नहीं हो पाया है मगर भविष्य में होगा। अच्छा प्रचार, जिससे इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगे 100 ऐसी बसें और चलाने का प्रावधान है।