- Advertisement -
मंडी। हिमाचल में नर्सिंग (Nursing) बनने का सपना देख रही युवतियों के लिए अच्छी खबर है। नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) इसी माह में करवाई जाएगी। इसकी प्रक्रिया अटल मेडिकल विवि नेरचौक ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस बार तीन सितंबर से कक्षाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के चलते प्रवेश परीक्षा को जुलाई माह में ही करवाने की तैयारियां की जा रही है। इसके बाद अगस्त में काउंसलिंग करवाई जाएगी, ताकि सितंबर में कक्षाएं शुरू की जा सकें।
इंडियन मेडिकल काउंसिल (Indian Medical Council) की ओर से मेडिकल विवि को इस बावत पत्र जारी कर काउंसलिंग समय पर करवाने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि बीते साल कोरोना महामारी के चलते सत्र 2021-22 में कक्षाएं (Classes) देरी से शुरू हुई थी। दाखिलों की प्रक्रिया लंबी हो गई थी। ऐसे में सेमेस्टर पैट्रन में करवाई जाने वाली परीक्षाओं के लिए छह माह का समय पूरा नहीं हो पाया। इसी के चलते मई में होने वाली परीक्षाएं जुलाई में करवानी पड़ीं। जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि जुलाई अंत में नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी ताकि अगस्त में काउंसलिंग (Counsling) और सितंबर से कक्षाएं शुरू करवाई जा सकें।
- Advertisement -