- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र( Budget session of Himachal vidhansabha) 26 फ़रवरी से शुरू हो रहा है। सत्र शुरु होने से एक दिन पहले यानी 25 फरवरी को सर्वदलीय बैठक( All party meeting) बुलाई जाएगी। 20 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई है। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jai Ram Thakur) 6 मार्च को अपने कार्यकाल के चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोकोदगार होगा। कोरोना के बीच हो रहे इस बजट सत्र में सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा।
बजट सत्र की तैयारियों पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार( Vidhansabha Speaker Vipin Parmar) ने बताया कि कोरोना के बीच ये बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जाएगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सभी सदस्य ,प्रेस व अन्य स्टॉफ विधानसभा परिसर में आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिसको भी ज़ुखाम व बुखार के लक्षण होंगे उनका डिस्पेंसरी में चेकअप किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने आगंतुकों से इस दौरान न आने की अपील की है। सीएम जय राम ठाकुर व मंत्रियों के पास अपनी समस्या लेकर आने वालों से मुलाकात के लिए अलग से जो व्यवस्था की गई है। वहां मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर लिए गए है। कल सर्वदलीय बैठक रखी गई है। उम्मीद है कि विपक्ष सदन को चलाने में सहयोग करेगा।
- Advertisement -