- Advertisement -
शिमला/मंडी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में बेरोजगार (Unemployed) हुए युवाओं के लिए प्रदेश की निजी कंपनी (Private Company) ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड ने विभिन्न पदों को भरने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी के साथ एमओयू (MOU) साइन किया है। जिसके तहत अब कंपनी विभिन्न श्रेणियों में 1050 पदों पर भर्ती करेगी। इन पदों के लिए आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर, बीटेक पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।
सामान्य ज्ञान की परीक्षा के बाद साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से चयन होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 12500 से 29400 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा रहने, खाने की सुविधा कंपनी देगी। वर्दी के अलावा अवकाश, प्रोमोशन, इंश्योरेंस, ओवरटाइम की सुविधा भी रहेगी। भर्ती प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। ड्यूटी का समय आठ घंटे रहेगा। इन पदों पर आवेदन करने वालों की आयु सीमा 18 से 45 साल रखी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 21 अक्तूबर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, फोन नंबर के साथ प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड बीबीएमबी कॉलोनी, सुंदरनगर के पते पर भेजना होगा।
कंपनी के महाप्रबंधक अविनाश शर्मा और चीफ सेक्रेटरी विनोद कुमार ने बताया कि कंपनी में सिविल सिक्योरिटी गार्ड, एक्स सर्विसमैन सुपरवाइजर, एक्स सर्विसमैन कर्नल रैंक, हवलदार रैंक, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टाफ नर्स जीएनएल, एएनएम, चौकीदार कम हेल्पर, जनरल वर्कर, हेल्पर, सिक्योरिटी ऑफिसर, सिविल गनमैन, टूल एंड डाई मेकर, आईटीआई ऑल ट्रेड, टाइम कीपर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर ऑपरेशन, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, जनरल वर्कर हेल्पर, फ्लाइंग आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, शाखा प्रबंधक, फीमेल कैशियर के पद नियमित आधार पर भरे जाने हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में 19 अक्टूबर को कैंपस इंटरव्यू होंगे। लुधियाना स्थित न्यू ईरा मशीन प्राईवेट लिमिटेड साक्षात्कार लेगी। इन साक्षात्कार में आईटीआई पास आउट को मौका मिलेगा। आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी ईएल भरमौरिया ने बताया कि कंपनी फीटर, टर्नर, वेल्डर व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को मौका देगी। चयन पर 8300 रुपए (इन हैंड), 9557 रुपए मूल वेतन कुल (सीटीसी) और 12400 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।
- Advertisement -