-
Advertisement
मनाली के निजी स्कूल में कोरोना SOP का नहीं हो रहा था पालन, 10 हजार जुर्माना
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते 10 मई तक स्कूल (School) और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पैसों की खातिर कुछ निजी स्कूल (Private School) लोगों की जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं। एक निजी स्कूल में शिक्षकों को बुलाने को लेकर मिली शिकायत के बाद एसडीएम मनाली (SDM Manali) ने मनाली में ही एक निजी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल पहुंचने पर टीम ने पाया कि जो भी जानकारी उन्हें मिल रही थी, वह सही थीं। रोस्टर के हिसाब से अध्यापकों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा था। स्कूल में 41 का कुल स्टाफ था और स्कूल में आज को 39 शिक्षक मौजूद थे। स्कूल के लिए जो भी एसओपी (SOP) जारी की गई हैं, उनकी पालना नहीं की जा रही थी। कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार का जुर्माना किया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी करने पर ठेकेदार को एक करोड़ का जुर्माना
बता दें कि अभी दो दिन पूर्व पूर्व ही कुल्लू के एक निजी स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान पांच हजार का जुर्माना वसूला था। क्योंकि स्कूल में कक्षाओं को चलाया जा रहा था। उप निदेशक एलीमेंटरी सीता राम बसंल (Deputy Director Elementary Sita Ram Bansal) ने बताया कि विद्यालय प्रशासन को आगाह भी किया गया है कि वे आने वाले समय में भी एसओपी का पालन करें। जब रोस्टर ही फॉलो नहीं की जा रहा है तो चालान कटना तो लाजिमी था। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान एसडीएम मनाली, पुलिस (Police) व शिक्षा विभाग की टीम मौजूद थी। उप निदेशक ने कहा कि भविष्य में किसी भी स्कूल प्रशासन ने अगर एसओपी का पालन नहीं किया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

