“द ऐलिफेंट विस्‍पर्स” की निर्माता कार्तिकी का मंडी कनेक्शन, ऑस्‍कर में गाड़े कामयाबी के झंडे

“द ऐलिफेंट विस्‍पर्स” की निर्माता कार्तिकी का मंडी कनेक्शन, ऑस्‍कर में गाड़े कामयाबी के झंडे

- Advertisement -

मंडी। अकादमी पुरस्‍कार में भारत की लघु फिल्‍म “द ऐलिफेंट विस्‍पर्स” को सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है। इस फिल्म की निर्माता कार्तिकी गोंजाल्विस का हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से नाता रहा है।


आईआईटी मंडी के पूर्व डायरेक्टर टीमोथी ए.गोंजाल्विस की बेटी है कार्तिकी

कार्तिकी मंडी में स्थापित आईआईटी के पूर्व डायरेक्टर टीमोथी ए.गोंजाल्विस की बेटी हैं। हालांकि कार्तिकी का यहां कम ही आना-जाना रहा है लेकिन उनके पिता ने यहां 10 वर्षों तक सेवाएं दी हैं।

अपुष्ट जानकारी के अनुसार कार्तिकी के छायाचित्रों की प्रदर्शनी आईआईटी मंडी में भी लग चुकी है और यहां उन्होंने कुछ लेक्चर भी दिए हैं। हालांकि अब टीमोथी ए.गोंजाल्विस को मंडी छोड़े हुए 5 वर्षों का समय हो गया है और अब उनका यहां आना-जाना काफी कम है। लेकिन जैसे ही ऑस्कर पुरस्कार में कार्तिकी का नाम आया जो पूरे प्रदेश में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि कार्तिकी आईआईटी के पूर्व डायरेक्टर टीमोथी ए.गोंजाल्विस की बेटी हैं। कार्तिकी के बारे में इससे अधिक जानकारी किसी के भी पास मौजूद नहीं है क्योंकि अपने पिता के कार्यकाल के दौरान उनका यहां आना-जाना न के बराबर रहा है।

10 वर्षों तक रहे डायरेक्टर, संस्थान को खड़ा करने में दिया योगदान

प्रो. टीमोथी ए.गोंजाल्विस आईआईटी मंडी में 10 वर्षों तक डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे। इस संस्थान को खड़ा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। जब संस्थान की शुरूआत हुई तो इसका अस्थाई भवन मंडी के कॉलेज परिसर में चला। कमांद कैंपस को बनाने और वहां पर संस्थान को शुरू करवाने में टीमोथी ए.गोंजाल्विस ने अपनी अहम भूमिका निभाई। आज भी संस्थान में उनके नाम को पूरे मान-सम्मान के साथ लिया जाता है और उन्हें यहां की एक विशेष उपाधि भी दी गई है। गोंजाल्विस का पूरा परिवार साउथ का रहने वाला है और अब वे दोबारा वहीं पर चले गए हैं।

यह भी पढ़ें- Oscar 2023:‘RRR’के ‘नाटू नाटू’ने ऑस्कर अवॉर्ड किया अपने नाम,पीएम मोदी ने दी बधाई

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Former IIT director Timothy A. Gonsalves | IIT Mandi | The Elephant Whispers | Kartiki Gonsalves | himachal connection | Oscars
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है