-
Advertisement
पर्यावरण दिवस: रोटरी क्लब ने डॉ राजेश के मार्फत कोविड संक्रमितों के परिजनों को भेंट किए पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ( Rotary Club) के तत्वावधान में श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा ( Shree Balaji Hospital Kangra) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से पर्यावरण संरक्षण ( Environment protection) के लिए शुरु की गई मुहिम के तहत औषधीय पौधे ( Medicinal Plants) बांटे गए। क्लब की ओर से ये पौधे श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ( Dr Rajesh Sharma, CMD Shri Balaji Hospital)को दिए गए। वो ये पौधे अस्पताल में उपचाराधीन कोविड संक्रमितों के परिजनों को देंगे, जिन्हें वो अपने घरों में लगाएंगे।
इस अवसर पर रोटेरियन सुनील डोगरा, विनय गुप्ता, प्रशांत बसीन, सुभाष भसीन व नवनीत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। रोटेरियन सुनील डोगरा का कहा है कि हमें अपने पर्यावरण को सहेजने के प्रयास करने चाहिए और जितना हो सके अपने परिवेश को दूषित होने से बचाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि कि हम तभी जिंदा रह सकते हैं जब हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा। महामारी के इस दौर में पर्यावरण की अहमियत सभी समझ गए हैं। इसलिए प्रदूषण फैलाने के बजाए पर्यावरण को सहोजने के लिए सभी को अपने -अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए।