-
Advertisement
ऊना गोलीकांड पर गरमाई सियासत, पोस्टमार्टम को लेकर भी जमकर हुआ हंगामा, किया प्रदर्शन
ऊना। हरोली उपमंडल के तहत दुलैहड़ में सोमवार देर शाम हुए गोलीकांड को लेकर सियासी गलियारों से लेकर जनता तक जमकर उबाल देखा जा रहा है। लोगों का गुस्सा आज उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब स्वास्थ्य विभाग ने शव का पोस्टमार्टम टांडा में करवाने की बात कही। लोगों ने मंगलवार सुबह रीजनल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखे गए शव (Dead) को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाने की बात कहने से लोग भड़क उठे। ग्रामीणों का कहना था कि यदि शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) भेजना था, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रात को ही यह बात साफ कर देनी चाहिए थी ताकि लोग रात को ही शव को टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर देतेए जिसके चलते अभी तक शव का अंतिम संस्कार भी करना संभव हो पाता। इस मौके पर मृतक रविंद्र कुमार उर्फ सेठी के गांव समेत अन्य क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों के साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। जबकि मामले का पता चलते ही जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के तमाम कांग्रेस नेता (Congress Leaders) भी अस्पताल जा पहुंचे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसाः हाइड्रा ने शिक्षिका को रौंदा, पीजीआई ले जाते तोड़ा दम
गोलीकांड मामले में पंजाब से दो गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। हरोली ब्लाक कांग्रेस के महासचिव रविन्द्र सिंह सेठी की पांच लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या (Murder) करने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इन दोनों को पंजाब के होशियारपुर से हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि रविन्द्र सेठी को गोली मारने के बाद ये लोग उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गए थेए जिसके चलते ही यह पुलिस के शिकंजे में फंस गए। हालांकि घटना में पांच लोग शामिल बताए जा रहे हैं। लेकिन फिलहाल दो आरोपित पुलिस द्वारा पकड़े जाने से इस मामलें में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाकी तीन आरोपित भी सलाखों के पीछे होंगे। अभी तक हत्या के कारण का भी पता नही चल पाया है।
तीन दिन मंे 6 लोगों की मौत, तीन कांग्रेस कार्यकर्ता
वहीं इस गोलीकांड और दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे (Road Accident) में 5 लोगों की मौत मामले को राजनीतिक रंग देने का काम शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि हादसे में मारे गए पांचों युवकों को साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है जिनमें दो कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। उन्होंने इस हादसे को साजिश बताया है। जिसमें करीब 5 लोगों की एक साथ मौत हो गई थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 48 घंटे के भीतर 6 युवाओं की मौत कोई गहरी राजनीतिक साजिश है। जिसमें उनके विधानसभा क्षेत्र के 3 कांग्रेस नेताओं की मौत हुई है। नेता प्रतिपक्ष आरोप जड़ा की रात के अंधेरे में 5 युवकों से भरी कार को भी साजिश के तहत हादसे का शिकार बनाकर सभी युवकों को मौत के घाट उतारा गया है। नेता प्रतिपक्ष (Mukesh Agnihotri) ने सवाल किया कि इतना भी कितना भीषण हादसा (Road Accident) हो गया कि पांचों युवकों की मौत हो गई। यह मैदानी इलाका है कोई पहाड़ नहीं की ढलान से गाड़ी लुढ़की और सभी लोग मौत के आगोश में चले गए। उन्होंने कहा कि इन सभी हत्याओं की न्यायिक जांच करवाकर दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाना चाहिए।
ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हुआ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
दूसरी तरफ पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भी इस मामले को लेकर कड़े तेवर दिखाए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Helth Department) में लगातार इस प्रकार की कमियां सामने आने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसी गरीब के घर में यदि किसी हादसे के चलते मौत हो जाए तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सबको टांडा मेडिकल कॉलेज भेजने की बात कह देते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि इसी अस्पताल में मृतक रविंद्र कुमार का पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकारए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की होगी।