-
Advertisement
प्रदर्शनकारी चढ़े मोबाइल टावर पर, सड़क चौड़ीकरण की कर रहे मांग
चमोली। सड़क चौड़ीकरण (Road widening) की मांग को लेकर पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों (Villagers) के सब्र का बांध टूटने लगा है। गुरुवार को दो ग्रामीण मोबाइल टावर (Mobile Tower) पर चढ़ गए। इसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। आंदोलनकारियों (Protesters) ने सरकार के रवैये को लेकर नाराजगी जताई है। यहांबता दें कि घाट-नंदप्रयाग सड़क (Ghat-Nandprayag Road) को चौड़ा करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। इस मांग को लेकर ग्रामीण पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं औरहाल ही में उन्होंने करीब 19 किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन (Human Chain) बनाकर प्रदर्शन भी किया था।
यह भी पढ़ें: #farmer_Protest:राठौर बोले- SC द्वारा कमेटी का गठन मात्र किसान आंदोलन को दबाने का प्रयास
अब गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे लोग टावर पर चढ़ गए। घाट-नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण के लिए अब ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं। हालांकि पुलिस गुरुवार सुबह अनशनपर बैठे आंदोलनकारियों को उठाने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिस वजह से पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों को हटा नहीं सकी। ग्रामीणों औरपुलिस के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर लीं।अनशन पर बैठे ग्रामीणों की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है। इसलिए पुलिस गुरुवार को आंदोलनकारियों को उठाने के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस को इसमें कामयाबी तो नहींमिली उल्टा दो ग्रामीण मोबाइल टावर पर जरूर चढ़ गए। अनशन में बैठे चारों लोगों के वजन में दो से तीन किलो की गिरावट आई है। ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार और ग्रामीणोंके बीच जारी गतिरोध कब तक टूटता है।