- Advertisement -
कांगड़ा। पड़ोसी राज्य पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी( CM Charanjit Singh Channi) जिला कांगड़ा के वनखंडी स्थित बगलामुखी मंदिर ( Baglamukhi Temple)में शीश नवाने पहुंचे। देर रात को उन्होंने मंदिर परिसर में हवन- यज्ञ भी किया। इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी व उनकी पत्नी हवाई मार्ग से कांगड़ा एयरपोर्ट(Kangra Airport) पहुंचे और वहां से सीधे धर्मशाला में एक निजी होटल में गए। शाम को साढ़े नौ बजे के करीब वे होटल से निकल कर मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर प्रबंधन ने उन का स्वागत किया, मंदिर में उन्होंने देर रात हवन यज्ञ की आहुतियां माता के चरणों में अर्पित कीं। पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर प्रबंधन की ओर से पंजाब के सीएम को मां बगलामुखी की चुनरी व स्वरूप भेंट किया गया।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मची राजनीतिक उछलकूद के बीच चन्नी 26 दिनों में दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित सिद्ध पीठ बगलामुखी में शीश नवाने पहुंचे। इससे पहले वे 4 दिसंबर को भी बगलामुखी माता मंदिर में परिवार सहित हवन यज्ञ किया था। वे विशेष रूप से पूजे करने के लिए ही मंदिर आए थे।
- Advertisement -