-
Advertisement
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पांचवीं-आठवीं-10वीं के छात्र बिना परीक्षा किए प्रमोट
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के चलते बहुत से राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं (Exam) टाल दी गई हैं। बीते रोज ही सीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं अगले महीने से करवाने का फैसला लिया गया है। इस बीच अब पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) सरकार ने भी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। कोरोना के कारण पंजाब (Punjab) में पांचवी-आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों (Students) को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: अब इस तरह दिए जाएंगे CBSE दसवीं के छात्रों को अंक, रद्द हो चुकी हैं परीक्षाएं
हालांकि पंजाब सरकार ने अभी तक 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है। पंजाब के सीएम (Punjab CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की। सीएम अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने कहा कि हमने पहले ही सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया था। अब परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को रद्द (Exams Canceled) करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल बोले, CBSE परीक्षाएं रद्द हो, दिल्ली में बैंक्वेट हॉल में लगाए गए मरीजों के लिए बेड
आपको बता दें कि पंजाब में पांचवीं कक्षा के छात्रों की चार विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। पंजाब में सिर्फ एक विषय की परीक्षा बाकी थी, लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए परीक्षाएं रोक दी गई थी। अब पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड चार विषयों की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। आठवीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम प्री-बोर्ड परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर दिए जाएंगे। पंजाब में संक्रमण से बुधवार को 63 लोगों की मौत हुई थी।