-
Advertisement
![HPCA](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/HPCA-1-1.jpg)
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स में भिड़ंत आज,जानें पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का बुधवार शाम साढ़े सात बजे पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना है। मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में होना है। ये मैच पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स ने 12 मैच खेले हैं। टीम ने इसमें 6 मुकाबले जीते हैं। पंजाब किंग्स 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर खडी है। टीम ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराया था। वे इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी।
शिखर धवन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 9 ही मैच खेले हैं और इसमें 356 रन बना दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह ने संभाल रखी है। उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट लिए हैं। इसी तरह दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल चार में जीत मिल सके, टीम ने 8 मैच हारे हैं। 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में टीम 8 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
कुछ ऐसी है धर्मशाला की पिच
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 170 से ज्यादा रन बनते हैं। धर्मशाला में हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बैटिंग करते नजर आ सकती है। इस मैदान पर अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं इसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने चार जीते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन में जीत दर्ज की है।
आज की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान) प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान) फिल साल्ट (विकेटकीपर) मिचेल मार्श ध्रिल, रॉसौव मनीष पांडे, अमन खान, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, एनरिच नार्जे और खलील अहमद।
यह भी पढ़े:IPL 2023: धर्मशाला पहुंचने के लिए ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, यहां समझ लें डिटेल में