-
Advertisement

हथियार लेकर Baba Balak Nath Temple पहुंचे पंजाबी, टैक्सी ड्राइवर से भिड़े-वायरल हो रहा वीडियो
Baba Balak Nath Temple : हिमाचल प्रदेश के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple Deotsidh) में (Punjabi Devotees) पंजाब के श्रद्धालु हथियार (Weapons) लेकर आ रहे हैं। इस बात का खुलासा स्थानीय निवासी द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में हुआ है। इन्हीं श्रद्धालुओं की लोकल टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) के साथ बहस हुई,जिसके बाद आरोप है कि इन्होंने हथियार निकाल लिए। इसके बाद इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जबकि प्रशासन ने मंदिर परिसर व इसके आसपास हथियार लाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
टैक्सी चालक को बार- बार खुखरी दिखाने लगे
जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक देसराज ने बताया कि जब वह सवारी लेकर कहीं जा रहा था तो पंजाब के श्रद्धालुओं (Pilgrims from Punjab) ने बीच सड़क में गाड़ी लगा रखी थी। उन्होंने गाड़ी साइड में लगाने को कहा तो पंजाब के श्रद्धालु भिड़ गए और बार- बार खुखरी दिखाने लगे। पंजाब के श्रद्धालु रोपड़ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। बहस को बढ़ता देख दुकानदारों और अन्य लोगों मामला शांत करवाया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस के समझाने के बाद पंजाब के श्रद्धालु माफी मांग कर वापस लौटे। स्थानीय लोगों और मंदिर प्रशासन ने पुलिस( Police) से मांग की कि मंदिर परिसर में आने वाली सभी गाड़ियों की चैकिंग होनी चाहिए ताकि कोई हथियार लेकर ना पहुंच पाए। वहीं इस बारे में दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत मिली है व कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कर्मियों को खास हिदायत दी गई है कि इस प्रकार का घटनाक्रम भविष्य में ना हो।
-अशोक राणा