-
Advertisement
दुनियाभर में बजा पुष्पा-2 का डंका, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ डाले ये रिकार्ड
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun and Rashmika Mandanna) स्टारर पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाई । सुकुमार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा पुष्पा 2 द रूल ( Pushpa 2 The Rule) ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है। पुष्पा 2 की आंधी के आगे ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR ने भी अपने घुटने टेक दिए हैं। हर तरफ बस पुष्पा 2 का ही नाम सुनाई दे रहा है। इस फिल्म ने वो कर दिखाया है, जो इंडियन सिनेमा (Indian Cinema) के इतिहास में कोई दूसरी फिल्म नहीं कर पाई है। दुनियाभर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अपना डंका बज रहा है। पहले दिन वर्ल्डवाइड ( World Wild)करीब 300 करोड़ की कमाई कर डाली है। ‘पुष्पा 2’ साल 2021 की ब्लॉकबस्ट ‘पुष्पा द राइज’ की सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्लr और फहाद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत के किरदार में लाइमलाइट लूट ली है।
#PushpaTheWildFire #Pushpa2TheRule #PushpaTheRule #ALLTIMERECORD⚡️🪓
This is Cinema🔥
This is Acting 🥵😭
Box office lo Asallu THAGADEE LE!😼🤙 pic.twitter.com/EBZ6b6HdhJ— ☮️Arjun CH⚡️ (@ArjunChanduluri) December 6, 2024
पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर (प्रीमियर सहित) 200 करोड़ की ग्रॉस ओपनिंग (Gross Opening)लेने वाली पहली फिल्म बनी है । साथ ही एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है। यह किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओवरसीज ओपनिंग बनी है। इसने प्रभास-की कल्कि 2898 एडी को मात दी है। पुष्पा 2 पहली साउथ इंडियन फिल्म है जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
नेशनल डेस्क