-
Advertisement
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के गवाह बने पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह
लेखराज धरटा/शिमला। अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में रामलला की सोमवार दोपहर 12.29 बजे हुई प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Pran Pratishtha Ceremony Of Ramlala in Ayodhya Dham) में हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Himachal PWD Minister Vikramaditya Singh) भी पहुंचे। उन्होंने रामलला के दर्शन कर सभी के लिए प्रार्थना की। पीएम नरेंद्र मोदी ने विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
दर्शन के बाद विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर फोटो शेयर की है। इस कार्यक्रम के लिए खेल से लेकर बिजनेस और फिल्म इंडस्ट्री की करीब 7000 हस्तियों को न्योता मिला था। उनमें विक्रमादित्य सिंह भी एक थे। मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को न्योता दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे बीजेपी का इवेंट बताते हुए निमंत्रण ठुकरा (Rejected The Invitation) दिया था। हालांकि, विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि वे कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या जाएंगे और इतिहास बनते देखेंगे।