-
Advertisement

Himachal में Plastic की Bottles पर लगेगा क्यूआर कोड, उपभोक्ताओं को रिफंड की सुविधा
CM Sukhu : शिमला। विधायक पत्नी के हलके देहरा में चौका लगाकर आए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला लौटते ही प्रदेश को अगले पांच वर्षों के लिए प्लास्टिक न्यूट्रल हिमाचल घोषित करने की बात कह डाली। दरअसल सीएम सुक्खू आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर अपने सरकारी आवास पर स्कूली बच्चों और साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिला रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये सिक्सर मारा। सीएम सुक्खू ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी सरकार ने प्लास्टिक डिपॉजिटरी स्कीम की शुरुआत को हरी झंडी दी है।
पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को प्रकृति ने जो सुंदरता दी है, उसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्लास्टिक के उपयोग को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्लास्टिक डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्लास्टिक की बोतलों पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा, जिससे बोतल लौटाने पर उपभोक्ताओं को रिफंड की सुविधा मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत एकत्रित प्लास्टिक का आगे कैसे उपयोग किया जाएगा, इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
-पंकज शर्मा