-
Advertisement

राहुल गांधी ने अमेरिका से RSS-PM Modi पर बोला हमला,बोले चुनाव बाद डर खत्म हुआ
Rahul Gandhi Attacked RSS-PM Modi From America: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने अमेरिका से आरएसएस व पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला (Attacked RSS-PM Modi) बोलते हुए कहा है कि वर्ष 2024 के आम चुनाव (General Election) के बाद बीजेपी (BJP) व मोदी का डर खत्म हो गया है। राहुल ने आज सुबह दो कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास (University of Texas) के एक कार्यक्रम में अपनी बात रखी।
Watch: Interaction with Indian Diaspora | Dallas, Texas, USA https://t.co/1CpDoOMlYT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2024
चुनाव में पीएम मोदी संविधान पर हमला कर रहे थे
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस (RSS) का मानना है कि भारत एक विचार है,हमारा मानना है कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि हर किसी को सपने देखने की इजाजत मिले,बिना किसी की परवाह के। राहुल ने कहा कि आम चुनाव में लाखों लोगों को साफ तौर से पता चला कि पीएम मोदी संविधान पर हमला कर रहे थे। मैं जो बातें कह रहा हूं वह संविधान में हैं,राज्यों का संघ,भाषा का सम्मान, धर्म का सम्मान।
LIVE: Interaction with Students | University of Texas | Dallas, USA https://t.co/b4dofNsEle
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 8, 2024
घटक दलों की मदद से मोदी सरकार बनाने में सफल रहे
राहुल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि आम चुनाव के नतीजे आते ही कुछ ही मिनटों के अंदर लोगों के मन से बीजेपी और पीएम मोदी का डर खत्म हो गया। मोदी की पार्टी बीजेपी ने हालांकि,240 ही सीटें जीती थीं,लेकिन एनडीए (NDA) के घटक दलों की मदद से नरेंद्र मोदी सरकार बनाने में सफल रहे। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार (America) अमेरिका के दौरे पर आए हैं।
-पंकज शर्मा