-
Advertisement
![Rahul-Gandhi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/Rahul-Gandhi.jpg)
राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- देश में बदल गया माहौल और बढ़ी नफरत
महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार आने के बाद देश में माहौल बदल गया और देश में नफरत बढ़ी। इस वक्त सरकार देश के बड़े उद्योगपतियों का फायदा दिलाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें:राहुल कांग्रेस अध्यक्ष का लड सकते हैं चुनाव-मनाने के लिए ताकत लगाएंगे नेता
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है। इसके कारण देश में नफरत बढ़ती जा रही है।
हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। किस चीज का डर-
– भविष्य का डर
– महंगाई का डर
– बेरोजगारी का डरये डर बढ़ता जा रहा है, इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है: श्री @RahulGandhi#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
इनके कंट्रोल में सरकार
राहुला गांधी ने कहा बीजेपी सरकार का पूरा फायदा बस दो उद्योगपति उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों को डराती है और तेल, मोबाइल, एयरपोर्ट का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार पर भी उन्हीं का कंट्रोल है।
आज देश अगर चाहे भी तो अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा।
क्योंकि देश को रोजगार ये दो उद्योगपति नहीं देते हैं, देश को रोजगार स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान देते हैं और इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है: श्री @RahulGandhi#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
मैं नहीं डरने वाला- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोगों और नेताओं को एजेंसियों से डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझसे ईडी (Ed) ने 55 घंटे पूछताछ की, लेकिन कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि मेरे से चाहे पांच दिन पांच साल बैठाकर पूछताछ कर लो, मैं नहीं डरने वाला हूं।
देश का हो रहा नुकसान
कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे। किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में है, और इससे देश का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसा महंगाई कभी नहीं देखी। अब देश के सिर्फ कांग्रेस ही बचा सकती है।
ये 3 काले कानून किसानों के लिए नहीं थे, ये 3 काले कानून उन्हीं दो उद्योगपतियों के लिए थे।
ये बात किसान समझ चुके थे, इसलिए हिंदुस्तान के किसान सड़कों पर आ गए और नरेंद्र मोदी को किसानों की शक्ति दिखा दी: श्री @RahulGandhi#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
संसद में दबाई जाती है आवाज
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए सरकार ने संसद का रास्ता बंद कर दिया है। संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता।
हिंदुस्तान के आम नागरिक बहुत मुश्किल में हैं, बहुत दर्द सह रहे हैं।
जब विपक्ष इन बातों को संसद में उठाना चाहता है, तब मोदी सरकार विपक्ष को संसद में बोलने नहीं देती: श्री @RahulGandhi#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
बता दें कि आज कांग्रेस की रैली में हिमाचलहिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट, कमलनाथ, आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा और भूपेश बघेल जैसे कई बड़े नेता मौजूद हैं।