-
Advertisement
NATIONAL HERALD CASE: दूसरे राउंड के लिए वापस ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के ऑफिस पहुंचे। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हो रही है। अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लंच ब्रेक बाद वापस घर से ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। उनकी बहन प्रयिंका गांधी भी उनके साथ है। वहीं, उनके समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। पुलिस द्वारा आज भी कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: ED पर भड़की कांग्रेस, सरकार पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लगातार दूसरे दिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी दफ्तर से ईडी के ऑफिस तक मार्च निकालने की योजना बनाई है, जिसे फिलहाल पुलिस ने इजाजत नहीं दी है।
पार्टी दफ्तर के अलावा ईडी दफ्तर के बाहर भी भारी पुलिस बल मौजूद है। कांग्रेस मुख्यालय की ओर आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। तमाम जगहों पर बेरीकेड भी लगाए गए हैं। साथ ही ट्रकों और बसों की मदद से सड़कें बंद की गई हैं। कांग्रेस मुख्यालय के पास क्षेत्र में पुलिस द्वारा धारा 144 लगाई है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन और इमरान प्रतापगढ़ी को भी हिरासत में लिया गया है।