-
Advertisement
रैहन के जवान का इलाहाबाद में निधन, चार दिन पहले गया था छुट्टी काटकर
फतेहपुर। जिल कांगड़ा में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र(Fatehpur vidhansabha Constituency) के तहत पड़ने वाले रैहन के सेना में सेना में कार्यरत जवान का निधन हो गया है। रैहन के साथ सटे लरहूं के नरनुह्न का जवान जसबीर सिंह (Jasbir Singh) पुत्र करतार सिंह सेना( Army) में इलाहाबाद में तैनात था। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय जसबीर सिंह का किसी बीमारी के चलते निधन( Death) हो गया है।
जवान का शव रविवार को पहुंचने की उम्मीद
जवान जसबीर सिंह के निधन की सूचना मिलते ही पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। जसबीर सिंह के परिवार में पत्नी व दो बेटियां है। लोगों ने बताया कि जसबीर मंगलवार को ही एक माह की छुट्टी काट कर वापस ड्यूटी पर गया था और आज इलाहाबाद में उसका निधन हो गया । वहीं जवान का शव रविवार दोपहर तक पैतृक गांव नरनुह्न पहुंचने की उम्मीद है ।