-
Advertisement
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, आज तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बीती रात से शुरू हुई बारिश का क्रम मंगलवार सुबह तक जारी रहा। राजधानी शिमला में भी बारिश का दौर जारी है। इसी के साथ-साथ जिला कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा आदि में भी रात से ही बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम में काफी बदलाव आया है और फिर से ठंड बढ़ गई है।मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के तीन जिलों कुल्लू, शिमला और सोलन में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया है। किन्नौर और लाहुल-स्पीति को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था।
यह भी पढ़ें: बदला मौसमः बर्फबारी के चलते अटल टनल सैलानियों के बंद, निचले इलाकों में बारिश
ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर चल रहा है। रोहतांग में डेढ़ फीट तक हिमपात हुआ है और कल्पा में नौ सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। टनल के दोनों छोर पर एक फीट से अधिक हिमपात हो चुका है। रविवार और सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मनाली में 50 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: Weather Update : हिमाचल सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम का क्या रहेगा मिजाज-क्लिक करें
इसी के साथ प्रदेश में लंबे समय बाद हुई बारिश खेती व बागवानी के लिए संजीवनी की तरह है। शिमला जिले में ओलावृष्टि से फलदार पौधों को नुकसान भी पहुंचा है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसान-बागवान परेशान थे। कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल और सर्दियों में लगाए फलदार पौधे सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। बारिश के कारण बागवान खुश नजर आ रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group