-
Advertisement
विकास किया होता तो वोट के लिए नहीं भटक रहे होते मोदी और नड्डा: राजेंद्र राणा
हमीरपुर। डबल इंजन की सरकार का दम भरने वाली बीजेपी (BJP) आचार संहिता को आगे बढ़ा रही है, ताकि प्रदेश में उद्घाटनों के फट्टे लगाए जा सकें। यह बात शनिवार को हमीरपुर (Hamirpur) के सुजानपुर में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) ने अनुसूचित जन जाति सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए कही। सुजानपुर के सराहकड़ में आयोजित इस सम्मेलन में राजेंद्र राणा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को जगह-जगह वोट मांगने के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे यह साबित होता है कि बीजेपी ने पांच सालों में विकास के नाम पर लोगों से धोखा किया है। अगर बीजेपी ने विकास किया होता तो ऐसे बड़े नेताओं को वोट मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तबका डबल इंजन की सरकार से दुखी है। बीजेपी ने 5 साल पहले दृष्टि पत्र जारी किया था, लेकिन इन 5 सालों में उस पर दोबारा से कोई दृष्टि ही नहीं डाली। राणा ने आरोप लगाया कि सत्ता में रहकर बीजेपी सरकारी खजाने को रैलियों के रूप में लुटा रही है।
यह भी पढ़ें:राणा बोले, पीठ दिखाने के बजाए जनता के सवालों का जवाब दे बीजेपी
वहीं राजेंद्र राणा ने सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को रडार पर लेते हुए कहा कि जब उपलब्धि के नाम पर उनके पास दिखाने को कुछ नहीं था, तो सुजानपुर के चौरी और चम्योला सड़क जिनमें से एक 10 साल और दूसरी साढ़े सात पहले बन कर चालु थी, उसका ही उद्घाटन कर गए। लगता है बीजेपी के नेताओं को उद्घाटन के फट्टे लगाने का बहुत शौक जागा है। लेकिन अब जनता बीजेपी पर ही फट्टा लगाने का मन बना बैठी है। अपशगुन शुरू हो चुके हैं।
बीजेपी सरकार जाने वाली हैए इसलिए जाते-जाते उद्घाटन के फट्टे लटकाने में लगी है। आए दिन आधे.अधूरे उद्घाटन करने में लगे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किया है कि अगर एम्स बिलासपुर का उद्घाटन हो चुका है तो मरीज किस कारण से टांडा, शिमला और पीजीआई रैफर किए जा रहे हैं। अनुसूचित जन जाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि कांग्रेस व दलित समाज में एकसमानता बहुत है। जैसे कांग्रेस समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े दलितए पिछड़े व वंचित को मुख्यधारा में लाना के लिए प्रयासरत रहती है। वैसे ही दलित समाज कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। यह दोनों विशेषताएं एक.दूसरे के पूरक साबित होती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group